लखनऊ एयरपोर्ट: 25 करोड़ के ड्रग्स के साथ पकड़ी गई विदेशी महिला, पूछताछ जारी

लखनऊ एयरपोर्ट पर युगांडा निवासी विदेशी महिला नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार की गई है। कस्टम की ओर से की गई इस कार्रवाई में 20 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (ड्रग्स) बरामद की गई है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 करोड़ के करीब है। महिला से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि कस्टम विभाग को केंद्रीय खुफिया एजेंसी के जरिए इस मामले की पहले ही भनक लग गई थी। बता दें कि करीब एक महीने पहले थाईलैंड से आई महिला यात्री के पास से करीब 25 करोड़ रुपये कीमत की हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हो चुकी है।

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि शनिवार को दुबई से आने वाली उड़ान एयरपोर्ट पहुंची। स्कैनिंग के दौरान महिला यात्री के बैग में संदिग्ध वस्तु नजर आई। कस्टम अधिकारियों ने महिला की जांच अलग से की। बैग से हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई। पूछताछ में महिला संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। कस्टम अधिकारी ड्रग्स को जब्त कर महिला को कस्टम मुख्यालय ले गए। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही दुबई व थाईलैंड से लखनऊ आने के बाद जिस नेटवर्क को ड्रग्स हैंडओवर करनी थी, उसे भी खोजा जा रहा है।