किच्छा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौकी लालपुर पुलिस द्वारा देर रात्रि में लालपुर के मेहराया रोड पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान नशे के कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर नशे के 275 इंजेक्शनों सहित भारी मात्र में नशे में प्रयुक्त की जाने वाली कैप्सूल बरामद की है। इसके अलावा गिरफ्तार अभ्युक्ति की तलाशी के दौरान अभियुक्त से 30,000 नगदी भी बरामद की गई है।
पुलिस सूत्रें से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि एएनटीएफ तथा कोतवाली पुलिस सूचना मिली थी कि लालपुर स्थित मेहरा रोड से होकर के नशे के कारोबारी नशा तस्करी का सामान लेकर जा रहे हैं जिस पर पुलिस द्वारा संभावित क्षेत्र पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेक अभियान के दौरान एक युवक के बैग लेकर के आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोकने पर वह शक पका कर भागने का प्रयास करने लगा तो शक के आधार पर युवक को दोष लिया गया पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुरेंद्र बताया।
तलाशी के दौरान युवक के बाग से भारी मात्र में नशीली दवाइयां का जखीरा बरामद हुआ जिसमें नेल्लोर लोकेशन टैबलेट के साथ-साथ 275 आदत अविल इंजेक्शन बरामद किए गए तलाशी के दौरान अभियुक्त के बैग से 30,000 नगदी बरामद हुए। युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया तथा न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस अभियान में ए एन टी एफ के हेड कांस्टेबल भुवन चंद पांडे, कांस्टेबल हरीश गोस्वामी, कांस्टेबल विनोद खत्री, किच्छा पुलिस कांस्टेबल हेमचंद तिवारी, प्रशांत नेगी मुख्य रूप से शामिल थे।