बिलासपुर : नाैकरी छोड़ी तो युवती के घर पहुंचकर कर दी फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। युवती ने व्यापारी पर घर आकर जान से मारने की नीयत से फायर करने का आरोप लगाया है। इस मामले में उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बिलासपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का कहना है कि वह माठखेड़ा रोड पर एक कंबाइन स्पेयर पार्ट्स पर काम करती थी। दुकान स्वामी का व्यवहार अच्छा न होने के कारण उसने काम छोड़ दिया, लेकिन वह उसे अब भी जबरदस्ती काम पर रखना चाहता है।

बीती 26 मार्च की रात नाै बजे व्यापारी अपनी कार से उसके घर आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने जान से मारने की नीयत से दो फायर किए, लेकिन वह बाल-बाल बच गई। शोर मचाने पर वह भाग गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।