ऊधमसिंह नगर : अपर जिला सूचना अधिकारी के ट्रांसफर पर कुमायूँ युवा प्रेस क्लब ने जतायी खुशी।

मीडिया ग्रुप, 18 अक्टूबर, 2021

रुद्रपुर। कुमायूं युवा प्रेस क्लब द्वारा जिला सूचना विभाग उधम सिंह नगर में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अन्य अनियमितताओं को लेकर अपर जिला सूचना अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए विगत कई दिनों से आंदोलन चलाया जा रहा था।

प्रेस क्लब द्वारा अपर जिला सूचना अधिकारी के ट्रांसफर की मांग को लेकर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के साथ ही मुख्य सचिव, उत्तराखंड शासन, महानिदेशक सूचना एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर ट्रांसफर की मांग की गई थी।

प्रेस क्लब द्वारा साप्ताहिक पाक्षिक लघु समाचार पत्रों के संपादकों से अनुचित रूप से परितोष की मांग अपर जिला सूचना अधिकारी द्वारा किए जाने के गंभीर आरोप लगाते हुए साक्ष्य सहित शिकायती पत्र प्रस्तुत कर अपर जिला सूचना अधिकारी के ट्रांसफर की मांग की गई थी।

महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग देहरादून द्वारा अब अपर जिला सूचना अधिकारी उधम सिंह नगर का ट्रांसफर नैनीताल जनपद में किए जाने का आदेश जारी किया गया है जिस सम्बन्ध में महानिदेशक सूचना व लोक संपर्क विभाग के कार्यालय पत्रांक दिनांक 18 अक्टूबर 2021 जारी कर ट्रांसफर के आदेश पारित किए गए।

कुमायूं युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार द्वारा बताया गया कि अपर जिला सूचना अधिकारी का व्यवहार लघु समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों के प्रति शुरू से ही निंदनीय रहा है। अधिकारियों को गुमराह कर पत्रकारों का उत्पीड़न किया जाता रहा है। विगत वर्ष लॉकडाउन के दौरान प्रेस प्रतिनिधियों के पास जारी ना किए जाने में भी अपर जिला सूचना अधिकारी की भूमिका रही थी जिसे लेकर कुमायूं युवा प्रेस क्लब द्वारा प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली तक की लड़ाई लड़ी थी।

इस वर्ष लघु समाचार पत्रों की विज्ञापन मान्यता के नवीनीकरण के संबंध में भी अपर जिला सूचना अधिकारी द्वारा पत्रकारों को काफी परेशान किया गया जिसकी शिकायत पर कुमायूं युवा प्रेस क्लब द्वारा बैठक कर भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन चलाने का निर्णय लिया था। पत्रकारों और लघु समाचार पत्रों की समस्याओं को लेकर कुमायूं युवा प्रेस क्लब आगे भी प्रयास करता रहेगा।

अपर जिला सूचना अधिकारी को जिला सूचना विभाग उधम सिंह नगर से अन्यत्र ट्रांसफर किए जाने में कुमायूं युवा प्रेस क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव, अध्यक्ष सौरभ गंगवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह, महामंत्री हरविंदर सिंह चावला, उपाध्यक्ष गोपाल भारती, उपाध्यक्ष ललित राठौर, उपाध्यक्ष भास्कर पोखरियाल, कोषाध्यक्ष अमन सिंह, सचिव मनीष ग्रोवर, राकेश अरोरा संगठन सचिव शाहिद खान, उपसचिव सद्दाब गुडु, संगठन मंत्री एम सलीम, प्रचार मंत्री गोपाल शर्मा, विकास कुमार, शुभोदुति मंडल, गोपाल सिंह गौतम, विजय बत्रा, जगदीश चन्द्र, आशु, दानिश, नाजिम अली, नरेश कुमार, नेमपाल सिंह, अरमान हुसैन, राजीव कुमार, मुकेश कुमार, दुर्गेश तिवारी, सिमरप्रीत सिंह, बलबीर सिंह आदि ने खुशी जाहिर की है।