रूद्रपुए : सीपीयू ने काटा 20 स्कूली बसों का चालान

एसएसपी के आदेश पर सीपीयू ने स्कूली बसों के खिलाफ मुहिम चलाते हुए मानकों की अनदेखी करने पर बीस बसों के खिलाफ कार्रवाई की और कोर्ट का चालान काटकर हिदायत दी। सीपीयू की कार्रवाई से बस संचालकों में हड़कंप मच गया।

बुधवार को स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेश पर सीपीयू ने 11 दिसंबर से स्कूली बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू किया और इंदिरा चौक, डीडी चौक सहित मुख्य मार्ग पर अभियान चलाकर स्कूली बसों को रोका और बसों के चालकों का लाइसेंस, कैमरा, स्पीड गवर्नेंस, फर्स्ट एड बॉक्स, महिला परिचालक के अलावा खिड़कियों पर जाली की जांच की। अभियान में ज्यादातर बसों में जाली नहीं होने की कमी पाई गई।

इसके बाद सीपीयू ने 20 बसों का कोर्ट चालान किया और मानकों की अनदेखी करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। सीपीयू प्रभारी राकेश सिंह बिष्ट ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर बसों के खिलाफ मुहिम छेड़ी गई है। तीन दिन तक चले अभियान में बीस बसों का कोर्ट चालान किया गया है। आगे भी अभियान संचालित किया जाएगा। इस मौके पर उपनिरीक्षक सतपाल सिंह, दिनेश चंद्र उप्रेती, मनीष पंत, गणेश धपोला आदि मौजूद रहे।