मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा युवक पर हमला कर मारपीट और लूटपाट का आरोप, शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की
उधमसिंह नगर। एक व्यक्ति के साथ मारपीट और दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार आरिफ ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह लालपुर स्थित एक साइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता है। 21 अक्टूबर को करीब 4 बजे जब वह खाना खाकर दुकान पर वापस लौट रहा था, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक तेज गति से आए और उसके पास आकर गाड़ी रोक दी और अचानक उससे मारपीट करनी शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान आरिफ की जेब में रखे 1200 रुपये और मोबाइल फोन छीनकर आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद आरिफ ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद मौके पर कुछ लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया गया।
आरिफ ने बताया कि करीब 4:10 बजे आरोपी युवक अपने साथी के साथ दोबारा लौट आए और उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर भाग निकले। घटना से पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है। आरिफ ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।