उत्तराखंड : खाद्य विभाग के छापे से दुकानदारों में मचा हड़कम्प।

मीडिया ग्रुप, 03 मार्च, 2023

रामनगर। होली पर मिलावटखोरी करके जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। विभाग की इस कार्रवाई की भनक लगते ही कई मिलावट खोर अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर मौके से भाग गए।

शुक्रवार को जिला अभिहीत अधिकारी संजय कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनगर नंदकिशोर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी कैलाश चंद्र टम्टा की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व को लेकर विभाग द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कई दुकानों पर मावा पनीर घी के साथ ही मिठाइयों का सैंपल लिया गया।

उन्होंने बताया इसके साथ ही कुछ दुकानों पर गंदगी मिलने के साथ ही विभाग के नियमों का उल्लंघन भी पाया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे दुकान स्वामियों को नोटिस देने के साथ ही व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए यदि इसके बावजूद भी दुकानों में विभाग के नियमों का उल्लंघन पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।