मीडिया ग्रुप, 04 अक्टूबर, 2022
पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार सिद्धू मूसेवाला का हत्यारोपी गैंगस्टर दीपक टीनू के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को सदन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बाबत सभी हवाई अड्डों पर सूचना दे दी गई है। पंजाब सरकार उसे जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
सीएम ने बताया कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में कुल 36 आरोपियों में से 28 को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें चार मुख्य शूटर शामिल हैं। 24 का चालान पेश कर आगामी कार्रवाई शूरू कर दी गई है।
इसके अलावा सरकार ने एसआईयू प्रभारी प्रितपाल सिंह को लापरवाही बरतने पर बर्खास्त कर दिया है। सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि इन गैंगस्टरों का कहीं न कहीं कांग्रेस नेताओं से संबंध रहा है। कहा कि ये महज छह माह में पैदा नहीं हो गए।