मीडिया ग्रुप, 03 जून, 2022
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के पूरे संकेत मिल चुके हैं। अब तक 10 राउंड की काउंटिंग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कई हजार वोट से आगे हैं जबकि कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 2,189 वोट ही प्राप्त हुए हैं। सीएम धामी को अब तक 42,573 वोट मिल चुके हैं। इसका सीधा मतलब यही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं हालांकि मतगणना अभी जारी है।