उधमसिंह नगर। कारोबारी से लाखों की लूट के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि लालकुआं के शराब कारोबारी को सोने के सिक्के बेचने के बहाने 70 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने एक और महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि इससे पहले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पांच आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
पुलिस ने डकैती में शामिल सुखविंदर नाम की महिला को नानकमत्ता तिराहे के सामने हाईवे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लूट के चार लाख रुपये भी बरामद किए। इससे पहले पुलिस ने बलबीर और लखविंदर को गिरफ्तार किया था।