हनुमान जन्मोत्सव पर पूर्व विधायक ठुकराल ने की पूजा-अर्चना, रुद्रपुर की खुशहाली की कामना

रुद्रपुर। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने श्री अनंतेश्वर महादेव मंदिर में श्री बालाजी महाराज जी का विधिवत पूजन-अर्चन कर नगरवासियों की समृद्धि एवं खुशहाली की मंगल कामना की। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से उन्हें भगवान श्री हनुमान जी का प्रतीक गदा भेंट कर सम्मानित किया गया।

पूजन कार्यक्रम में जसविंदर सिंह खरबंदा, भारत भूषण चुघ, सुशील गावा, राजेन्द्र कालड़ा, विपिन त्यागी, अनिल चिब, अंजुल त्यागी, अमित गुप्ता, उमेश शर्मा, पंकज गंगवार, अंकित बाबा, इंद्रपाल, संजय चौहान, राजेश कुमार, हरीश पटेल, अवधेश सिंह, संजीव गुप्ता, ललित बिष्ट सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।