रुद्रपुर : किशोर की सरेआम पीट-पीटकर हत्या, दो नाबालिग गिरफ्तार

रुद्रपुर में बाइक सवार किशोर को रोककर दो नाबालिगों ने बेरहमी से पिटाई कर डाली। इस मारपीट में वह अचेत हो गया। इस दौरान किशोर को उसके दादा और मोहल्ले के लोगों ने आरोपियों से छुड़ाया। आननफानन उसे निजी और सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।

संवाद न्यूज एजेंसी के अनुसार भद्रावल परिवार के साथ किराना स्टोर चलाते हैं। भद्रावल के दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा दीपक दुकान में हाथ बंटाता है। बताया कि दीपक बाइक पर नमक के कट्टे लादकर दुकान छोड़ने जा रहा था। उनके घर की गली से निकल रहे दीपक की बाइक से दो लड़कों ने नमक के कट्टे खींचने की कोशिश की। इस पर दीपक ने ऐतराज जताया तो आरोपियों ने बाइक रूकवाकर पिटाई शुरू कर दी।

दीपक के चिल्लाने पर मोहल्ले की महिला उसे बचाने आई तो लेकिन आरोपी जमीन पर गिरे दीपक को पीटते रहे। दीपक के मुंह, पेट के साथ ही प्राइवेट पार्ट पर भी लातें मारी गई और गला दबाने की कोशिश की गई। बताया कि इस पर वे वहां पहुंचे और आरोपियों को पकड़ लिया। सड़क पर अचेत पड़े दीपक को तीन निजी अस्पतालों और जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने हाथ खड़े कर दिए।

इस पर बच्चे को परिजन मनौना धाम ले गए, लेकिन उन्होंने भी जीवित नहीं होने की बात कह दी। घटना के बाद मृतक के घर के पास लोगाें की भारी भीड़ जुटी रही।