ऊधमसिंह नगर : एसटीएफ ने दुर्लभ प्रजाति की पेंगोलिन के साथ युवक को किया गिरफ्तार।

मीडिया ग्रुप, 10 जनवरी, 2022

रुद्रपुर। एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने रविवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दुर्लभ प्रजाति के पेंगोलिन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। नानकमत्ता निवासी तस्कर पेंगोलिन को बेचने के लिए जा रहा था। इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वन्य जीव-जंतुओं की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दिनेशपुर के महतोष मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है। उसके पास दुर्लभ प्रजाति की पेंगोलिन है।

सूचना पर एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह और वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम टीम के साथ महतोष मोड़ पर पहुंच गए। यहां पर वह व्यक्ति पेंगोलिन को बेचने के लिए ग्राहक को खोज रहा था। टीम ने उसे पकड़ लिया। उसके पास 34 किलो वजन का दुर्लभ प्रजाति का पेंगोलिन बरामद हुआ।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम नानकमत्ता के सिलबाती निवासी सुखविंदर सिंह बताया। वह पेंगोलिन को गूलरभोज के साल के जंगल से पकड़कर लाया है।