ऊधमसिंह नगर : 24 घण्टे के लिये इंटरनेट सेवा बन्द करने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया वापिस।

मीडिया ग्रुप, 11 जनवरी, 2022

रुद्रपुर। शहर में हुए नृशंस पशु हत्या मामले में जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बाधित करने का निर्णय लिया था, जिसके बाद प्रशासन ने अपना आदेश वापस ले लिया है। देर शाम प्रशासन के अधिकारियों की समीक्षा के दौरान स्थिति सामान्य होने के चलते अपने आदेश को वापिस ले लिया है।

अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र की ओर से 10 जनवरी की देर रात्रि आदेश जारी कर 24 घण्टे के लिये इंटरनेट सेवा बन्द करने के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि गौवंशीय पशुओं की हत्या के बाद तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय ले लिया था इसके लिये जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा टेलीफोन कम्पनियों को जारी पत्र दिनांकित 10 जनवरी 2022 में 24 घण्टे के लिये इंटरनेट सेवा बन्द कराने के तत्काल कार्यवाही करने को लिखा गया था। जिला प्रशासन द्वारा आपना फैसला वापिस लिये जाने से इंटरनेट उपभोक्ताओं ने भी राहत की सास ली है।