रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने प्राचीन अटरिया देवी मंदिर में पौराणिक मेला के शुभारम्भ के अवसर पर परिवार सहित मंदिर में पहुंचकर शीश नवाया और पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
अटरिया देवी मंदिर पहुंचे महापौर विकास शर्मा का महंत पुष्पा देवी एवं मंदिर कमेटी ने स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया साथ ही महंत पुष्पा देवी ने उन्हें आशीर्वाद देकर मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। इससे पूर्व विकास शर्मा मां अटरिया देवी के डोले की शोभा यात्रा में भी शामिल हुए उन्होंने पुष्प वर्षा से माता के डोले का स्वागत किया।
इस मौके पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि प्राचीन अटरिया देवी मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। इस मंदिर में उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। इस प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर को सजाने सवारने के लिए नगर निगम की ओर से प्रयास किये जा रहे है।
शीघ्र ही मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। इसके अलावा मंदिर मार्ग पर भव्य प्रवेश द्वार बनाने के साथ ही अटरिया मंदिर मार्ग का भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा। महापौर ने कहा कि रूद्रपुर शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।