अष्टमी पर निकलेगा अटरिया माता का डोला, भव्य मेले की होगी शुरुआत

रुद्रपुर। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर शनिवार को अटरिया माता मंदिर में भव्य मेले की शुरुआत माता के डोले के साथ होगी। डोला सुबह 11 बजे रम्पुरा से शुरू होकर जगतपुरा स्थित ऐतिहासिक मंदिर पहुंचेगा। इसमें हजारों श्रद्धालुओं के साथ महापौर विकास शर्मा और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। डोला मंदिर पहुंचने के बाद महापौर मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे।

हर वर्ष की भांति इस बार भी मेले में झूले विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। साथ ही मंदिर को नगर निगम और मंदिर कमेटी द्वारा भव्य रूप दिया गया है।

मान्यता है कि अटरिया माता सच्चे मन से मांगी गई मुरादें जरूर पूरी करती हैं। श्रद्धालु बताते हैं कि दो दशक पूर्व यह स्थान घना जंगल था। रुद्रप्रताप नामक राजा के रथ का पहिया यहां फंस गया था। रात में माता ने उन्हें स्वप्न में दर्शन दिए और पास के कुंए से एक मूर्ति निकालकर स्थापित करने को कहा। राजा ने वैसा ही किया और उसी स्थान पर अटरिया माता मंदिर की स्थापना हुई।

आज यह मंदिर न केवल रुद्रपुर बल्कि पूरे तराई क्षेत्र की आस्था का बड़ा केंद्र बन चुका है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचकर माता का आशीर्वाद लेते हैं।