रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने लालपुर स्थित फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल के रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विद्यालय की 25 वर्षों की सफलता पर बधाई देते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।
राजकुमार ठुकराल ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का आधार है और शिक्षित व्यक्ति ही समाज व देश की उन्नति में योगदान देते हैं। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर ठुकराल सहित अन्य अतिथियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सम्मानित किया। समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।