रिपोर्ट: बादल गंगवार
उधमसिंह नगर: कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी समेत कई लोगों पर हत्या के प्रयास और डकैती सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष की तहरीर पर दर्ज किया गया।
किच्छा। गफ्फार खान ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि सरवरयार खान और उनके भाई फरहत यार खान पिछले 32 वर्षों से ग्राम दरऊ में सरकारी चकरोड (रास्ता) पर अवैध कब्जा किए हुए थे। उनकी शिकायत पर तहसील प्रशासन ने जेसीबी लगाकर कब्जा हटवा दिया था। इससे पहले भी प्रशासन ने आरोपियों के कब्जे से सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन मुक्त कराई थी।
गफ्फार खान ने आरोप लगाया कि इस रंजिश में 22 फरवरी को सरवरयार खान, उनके बेटे सरमदयार और समर्थकों—रहमत, नसीम, जैद, पप्पू ने हथियारों से लैस होकर उनके घर पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला किया और उनकी जेब से 20,000 रुपये लूट लिए। इसके अलावा, उन्हें भविष्य में सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 115 (2) और 315 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। गौरतलब है कि सरवरयार खान वर्ष 2012 में कांग्रेस के टिकट पर किच्छा-पंतनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।