महापौर विकास शर्मा ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में लिया भाग

रुद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने रुद्रपुर के एक निजी विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को मानसिक तनाव से मुक्त रखते हुए परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए प्रेरित करना है।

महापौर विकास शर्मा ने छात्रों से बातचीत कर उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और परीक्षा की तैयारी सही तरीके से करने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को आत्मविश्वास बढ़ाने और परीक्षा के दबाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।