रुद्रपुर: प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय से लाखों की चोरी, कारतूस भी बरामद

रिपोर्ट : बादल गंगवार 

रुद्रपुर। एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर धावा बोलकर चोरों ने लाखों की नगदी उड़ा डाली और मौके पर कई खाली एवं जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार शांति विहार कॉलोनी में परमजीत का प्रॉपर्टी डीलर का कार्यालय है। रोजमर्रा की भांति सोमवार को जब कार्यालय में सफाई करने वाली महिला आई तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। जिसकी सूचना मिलते ही कार्यालय स्वामी व आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान पड़ताल में पता चला कि अलमारी में रखी पांच लाख की नगदी व टेबल पर 32 बोर एवं 315 बोर के खाली एवं जिंदा कारतूस पड़े हैं।

पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने के बाद घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं प्रॉपर्टी डीलर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। उधर, चौकी प्रभारी आदर्श कॉलोनी होशियार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना करने पर मामला अभी संदेहास्पद है। इसकी वास्तविकता के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही घटना से पर्दा उठाया जाएगा।

पुलिस को घटना लग रही है संदिग्ध

आदर्श कॉलोनी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तो चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। कारण अलमारी का लॉक नहीं टूटा हुआ था और अलमारी में किसी भी प्रकार की मशक्कत के निशान नहीं थे। जबकि टेबल पर महंगे दो लैपटॉप भी पड़े हुए थे। जिसको चोरों ने नहीं चुराया। वहीं प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस मामले को संदिग्ध होने की आशंका जता रही है। बावजूद तफ्तीश शुरू हो चुकी है।

चोर आखिर क्यों छोड़ेंगे जिंदा कारतूस

प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में हुई लाखों की चोरी को लेकर पुलिस जहां संदिग्ध मान रही है। वहीं सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि आखिर चोर चोरी के दौरान खाली व जिंदा कारतूस मौके पर क्यों छोड़ गये। वहीं 32 बोर व 315 बोर के कारतूस लेकर चोर कभी भी चोरी नहीं करते हैं। ऐसे में पुलिस अब घटना को लेकर बेहद संजीदा हो गई है। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर घटना की वास्तविक सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है।