रिपोर्ट : मनीष ग्रोवर
उधमसिंह नगर। पुलिस ने चैकिंग के दौरान ग्राम प्रधान के भाई को स्कूटी पर एक लाख की चरस ले जाते गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया की जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
दिए गए निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा चौकिंग के दौरान ग्राम झगडपुरी के पास बिना नंबर की स्कूटी को रोका गया तो उस पर सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर स्कूटी को वापस मोडकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम द्वारा शक होने पर उक्त व्यक्ति को तीव्र कार्यवाही करते हुए पकड लिया। इसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम इकरार निवासी ग्राम धीमर खेडा थाना गदरपुर बताया।
तलाशी लेने पर इसके पास से कुल 01 किलो 16 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। इससे सख्ती से पूछताछ करने पर इसके द्वारा बताया गया कि अवैध चरस को लोहाघाट के निवासी एक व्यक्ति से लाया है तथा 900 रूपये प्रति तोला नशेडियो को बेचता है। पुलिस ने बरामद स्मैक कब्जे में लेकर स्कूटी सीज कर दी और इकरार को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पकड़ा गया तस्कर ग्राम प्रधान का भाई है।
पुलिस टीम में अन्न राम आर्या, क्षेत्राधिकारी बाजपुर, जसवीर सिह चौहान, थानाध्यक्ष, गदरपुर, उनि मुकेश मिश्रा, का. ललिता प्रसाद, सौरभ सिंह शामिल थे।