रुद्रपुर में दीपावली के अवसर पर कहाँ रहेगा नो एंट्री जॉन और क्या रहेंगी सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग, जानिये …..
मीडिया ग्रुप, 01 नवंबर, 2021
रुद्रपुर। दीपावली और धनतेरस पर बाजारों में होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक इंदिरा चौक, सिडकुल चौक, तीनपानी तिराहा और गाबा से भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा।
सीओ ट्रैफिक भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर प्लान तैयार किया गया है। एक नवंबर से चार नवंबर तक सुबह सात बजे से रात दस बजे तक यातायात प्लान प्रभावी रहेगा। पुलिस, सीपीयू और ट्रैफिक कर्मियों को प्लान का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है।
नो एंट्री जोन-
1- इंदिरा चौक, सिडकुल चौक, तीनपानी तिराहा, गाबा चौक से सुबह सात से रात दस बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
2- दोपहिया/चौपहिया वाहनों को बाटा चौक, अग्रसेन चौक, गल्ला मंडी, गुड मंडी (विधवानी मार्केट) पर बैरियर लगाकर रोका जायेगा।
3- बाजार को जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिसकर्मी किसी भी प्रकार के वाहन को बाजार क्षेत्र में नहीं जाने देंगे।
4- आवश्यकता पड़ने पर इंदिरा चौक से डीडी चौक एवं डीडी चौक से महाराजा अग्रसेन चौक तक ई रिक्शों/टेंपो का प्रवेश प्रतिबंधित होगा।
मुख्य बाजार की व्यवस्था-
1- मुख्य बाजार क्षेत्र में सफेद पट्टी के बाहर किसी भी प्रकार की ठेले, सामान एवं वाहन नहीं लगेंगे।
2- बाजार क्षेत्र में मुख्य मार्ग के बीच लगने वाली ठेलियों के लिए आंबेडकर पार्क निर्धारित किया गया है।
3- आंबेडकर पार्क में जगह कम पड़ने पर अग्रसेन चौक से बाटा चौक की तरफ सड़क के बीच में ठेलियों को लगाने की व्यवस्था की जायगी।
पार्किंग व्यवस्था-
1- इंदिरा चौक से आने वाले वाहनों को सिब्बल सिनेमा/ सिंचाई विभाग की जमीन में पार्क कराए जाएंगे।
2- किच्छा बाईपास से आने वाहनों को मोदी मैदान व झील के पास स्थित पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे।
3- दिनेशपुर और पंतनगर से आने वाले वाहनों को विशाल मेगा मार्ट व फुटेला अस्पताल से अटरिया मोड तक सड़क के दोनों ओर किनारों पर पार्क कराए जाएंगे।
4- गाबा चौक, भूरारानी से आने वाले वाहनों को सिटी क्लब के पास और गल्ला मंडी में पार्क कराया जाएगा।
5- मुख्य बाजार आने वाले वाहनों को गुलाटी की दुकान के पास जूनियर हाईस्कूल के मैदान में पार्क कराया जाएगा।
6- मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे पर न वाहन पार्क होगा और न ठेली लगेगी। व्यापारियों के वाहन गल्ला मण्डी में पार्क कराए जाएंगे।
यहां होगी बैरियर व्यवस्था-
बाजार क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए बाटा चौक, अग्रसेन चौक, गुड मण्डी व विधवानी मार्केट, गल्ला मण्डी (आरा मशीन के पास)
भारी वाहनों का डार्यवर्जन-
1- रामपुर से आने वाले वाहन, जिन्हें सिडकुल व हल्द्वानी की ओर जाना है वे इन्द्रा चौक से दिनेशपुर मोड गदरपुर से दिनेशपुर मोड़ रुद्रपुर से अपने गंतव्य को जाएंगे।
2-हल्द्वानी से आने वाले वाहन, जिन्हें रामपुर व काशीपुर की ओर जाना है वह दिनेशपुर मोड रुद्रपुर से वाया दिनेशपुर-दिनेशपुर मोड गदरपुर से अपने गन्तव्य को जायेगें।
3- गदरपुर से आने वाले वाहन, जिन्हें हल्द्वानी / पन्तनगर की ओर जाना है वह दिनेशपुर मोड गदरपुर से दिनेशपुर से दिनेशपुर मोड रुद्रपुर से अपने गंतव्य को जाएंगे। इसके अलावा अन्य वाहन पूर्व की भांति आवागमन करेंगे।