रुद्रपुर। बाजार चौकी इलाके में शॉपिंग करने गई महिला को सम्मोहित कर गहने लूटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अनजान शख्स ने तंत्र-मंत्र के जरिए महिला को सम्मोहित कर अपने वश में कर लिया। घटना की सूचना देने के बाद भी चार घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसको लेकर परिवार में काफी रोष देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर निवासी युवक टुकटुक चलाने का काम करते हैं और परिवार के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी बुधवार की दोपहर को अपनी तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी के साथ स्कूल की किताब लेने बाजार गई थी।
जब वह गांधी पार्क रोडवेज गेट के समीप पहुंची तो अचानक तांत्रिक वेशभूषा में अनजान व्यक्ति आया और धार्मिक स्थल का पता पूछा। जब महिला ने अनभिज्ञता जताई तो आरोपी ने पन्नी में फूंक मारकर महिला की ओर मारा। इससे महिला बेसुध हो गयी और अनजान शख्स ने सोने की चैन, गले का मंगलसूत्र और पर्स में रखे तीन हजार की नगदी लूट ली।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान दो अनजान व्यक्ति आये और महिला को मुख्य बाजार में जाकर पत्थर फेंकने का आदेश दिया। जिस पर महिला अपनी बेटी को छोड़कर मुख्य बाजार चली गयी। थोड़ी देर में होश में आने पर महिला दौड़कर अपनी बेटी के पास पहुंची तो महिला ने देखा कि उसके गहने व नगदी गायब थे। घबराई महिला ने स्थानीय लोगों की मदद से घटना की सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 100 पर दी।
मगर चार घंटे बीत जाने के बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसको लेकर महिला के परिवार व लोगों में काफी रोष देखने को मिला। बताया जा रहा है कि लूटे गए गहने की कीमत डेढ़ लाख के करीब है। उधर, कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर आने के बाद घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपियों की तलाश की जाएगी। सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। मामले की जानकारी संबंधित चौकी से ली जाएगी।