मीडिया ग्रुप, 30 सितंबर, 2021
रुद्रपुर। शहर की मुख्य रामलीला के मंचन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रामलीला कमेटी की ओर से पांच अक्तूबर से रोडवेज बस अड्डे के आगे रामलीला मैदान में रामलीला के मंचन का आह्वान कर दिया है। इसे लेकर बुधवार को रामलीला मंच की पूजा अर्चना की गई।
रामलीला कमेटी रुद्रपुर और श्री राम नाटक क्लब रुद्रपुर के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि पांच अक्तूबर से रात्रि नौ बजे से भव्य मंचन होगा।
गोल मार्केट स्थित लक्ष्मी नारयाण मंदिर में रोजाना रामलीला मंचन के लिए कलाकारों की ओर से अभ्यास किया जा रहा है। महामंत्री विजय अरोरा ने बताया कि नई पीढिय़ों को अपनी परंपराओं से अवगत कराने व उन्हें सही मार्ग पर जाने की प्रेरणा देने के लिए रामलीला का मंचन किया जाएगा।
इस दौरान कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, सुभाष खंडेलवाल, केवल बत्रा, हरीश सुखीजा, मनोज मुंजाल, प्रेम खुराना, विशाल भुड्डी, सुशील गाबा आदि थे।