मीडिया ग्रुप, 27 मई, 2023
रिपोर्ट : मनीष ग्रोवर
रुद्रपुर के सिटी क्लब में अयोजित विधानसभा कार्यसमिति के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे हरियाणा के पूर्व संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट का ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
इससे पूर्व बैठक में पहुचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुरेश भट्ट फूलमालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम ने अध्यक्षीय भाषण उत्तरी मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता ने किया और पार्टी संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यो का बखान किया।
वही कार्यकताओं की उपस्थिति व्रत निवेदन जिला महामंत्री अमित नारंग द्वारा किया गया और संगठन के आगामी होने वाले कार्यक्रमों पर उन्होंने विस्तार से बताया।
वही बात करे रुद्रपुर विधानसभा की तो विधायक शिव अरोरा ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में अनेको ऐसे कार्य को सरकार के माध्यम से करवाया गया है जिसमे नजूल नीति सरलीकरण पार्किग निर्माण हेतु आदेश , मोदी मैदान में इनडोर आउट डोर स्टेडियम का निर्माण को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया जाना।
जैसे अनेको कार्य आने वाले समय मे धरातल पर नजर आयेगे, विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन के लिये शुभकामनाएं दी और कहा स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद जल्द सभी के बीच मे एक बार फिर से आयेंगे।
वही मुख्यातिथि सुरेश भट्ट ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा राज में देश आगे बढ़ा है और मोदी सरकार ने देश को नये आयाम पर ले जाने का कार्य जो किया है वह किसी से छुपा नही है।
उन्होंने कहा केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर जो 30 मई से 30 जून तक लगातार अनेको कार्यक्रम होने हैं उसके लिये सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ लग जाये सभी कार्यक्रम सफल हो इसके लिये पूरी ईमानदारी से प्रयास करें।
भट्ट ने कहा सरकार की योजनाओं को घर घर तक जनसम्पर्क कर जनता के बीच मे जाना है और साथ ही प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिये गये आगामी एक माह के कार्यक्रमो को की अभी से योजना रचना बनानी होगी जिससे सभी कार्यक्रम सफल हो।
भट्ट ने कहा हमारी सरकार सदैव जनहित में कार्य करती आई है। वही नये संसद भवन लोकतंत्र के मंदिर पर कांग्रेस ओर विपक्ष के लोग देश को तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं जिसका जवाब आने वाले लोकसभा चुनाव ने जनता उनको अवश्य देगी और एक बार फिर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पहले से भी अधिक बहुमत के साथ बनेगी ऐसा विश्वास है।
वही सुरेश भट्ट ने सफल भव्य कार्यसमिति के आयोजन के लिये सभी को बधाई दी और आगामी कार्यक्रम सफल हो ऐसा विश्वास व्यक्त किया।
इस दौरान जिला महामंत्री अमित नारंग, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, धर्म सिंह कोली, हरीश भट्ट, प्रभारी हरीश खनवानी, शालनी बोरा, अजित साह, महामंत्री सोनू अनेजा, राधेश शर्मा सुनील ठुकराल, राजेश जग्गा, सुदर्शन विश्वास, आयुष चिल्लाना, उपेंद्र चौधरी, वेद ठुकराल, उत्तम दत्ता, नेत्रपाल मौर्य, यशपाल घई सहित अनेको लोग मौजूद रहे।