मीडिया ग्रुप, 22 सितंबर, 2021
राज्य से पहली बार कॉर्बेट फुटबॉल क्लब आई-लीग क्वालिफायर मुकाबले खेलने जा रहा है। इसके लिए देश के 10 क्लबों में उत्तराखंड के क्लब को भी शामिल किया गया है।
बंगलूरू में चार से 23 अक्तूबर तक खेले जाने वाले लीग क्वालिफायर मुकाबले के लिए राज्य की टीम बुधवार को रवाना होगी।
मंगलवार को काशीपुर बाईपास स्थित होटल में एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सुभाष अरोड़ा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से बंगलूरू में आई-लीग क्वालिफायर मुकाबले होंगे।
कॉर्बेट क्लब का पहला मुकाबला पांच अक्तूबर को एआरए गुजरात के साथ होगा। कोरोना संक्रमण के चलते पूरा टूर्नामेंट बायो बबल (दर्शकों के बिना) में खेला जा रहा है। कहा कि राज्य की टीम का नाम आई-लीग में आने से राज्य के फुटबाल खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।