मीडिया ग्रुप, 27 अक्टूबर, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185
रुद्रपुर। सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा कमेटी द्वारा ट्रांजिट कैम्प में आयोजित काली पूजा एव सांस्कृतिक कार्यक्रम का क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने फीता काटकर किया शुभारंभ। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने काली माई का आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। वही कमेटी पदाधिकारियो द्वारा विधायक शिव अरोरा को माँ काली का चित्र भेट कर समान्नित किया गया।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा यह मेरा सौभाग्य है काली माई की पूजा में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। निश्चित रूप से काली माई की कृपा से विधायक के रूप में आपकी सेवा करने का अवसर मिला है और यही प्रेरणा से क्षेत्र के विकास के लिये जनता को बेहतर सुविधा के लिये निरन्तर कार्य करते रहेंगे।
विधायक ने कहा काली माई के आशीर्वाद से रुद्रपुर की सेवा करने का अवसर मिला है आप सभी के सहयोग से बेहतर रुद्रपुर बनाने के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। विधायक शिव अरोरा ने कमेटी द्वारा आयोजित भव्य सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों आनंद लिया एव आयोजन की सराहना की।
विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जायेगी एव ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और समाज को मजबूत बनाते हैं। निश्चित रूप से यही काली पूजा की दिव्यता भव्यता से ही अतंर मन को सुख शांति की अनुभूति होती है।
विधायक शिव अरोरा ने सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा कमेटी के सभी पदाधिकारियों को सुंदर आयोजन के लिये बधाई दी।