मीडिया ग्रुप, 13 फरवरी, 2022
रुद्रपुर। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और बंगाली समाज के वरिष्ठ नेता उत्तम दत्ता ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बंगाली समाज भाजपा के साथ है और कमल के फूल का बटन दबाकर मोदी जी को मजबूती प्रदान करेगा।
एक बयान में श्री दत्ता ने कहा कि भाजपा की सरकार में बंगाली समाज की अर्से से लंबित मांग को पूरा करते हुए बंगाली समाज के बच्चों के प्रमाण पत्र से पूर्वी बंग्लादेश शब्द हटाने का काम करके बंगाली समाज को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि बंगाली समाज के अधिकांश मतदाता नरेंद्र मोदी के समर्थक रहे हैं। इस चुनाव में भी बंगाली समाज के मतदाता किसी तरह के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। वे कमल के फूल को ही वोट करेंगे।
श्री दत्ता ने कहा कि विकास कार्य सिर्फ भाजपा की डबल इंजन की सरकार कर सकती है। केंद्र में भाजपा की सरकार है और राज्य में भी भाजपा सरकार बनेगी तो विकास योजनाएं तेजी से परवान चढ़ेंगी। उन्होंने अपील की कि कल सबसे पहले मतदान करना और भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा की जीत का मार्ग प्रशस्त करना। शिव जी की जीत प्रत्येक नेक इंसान की जीत होगी।