मीडिया ग्रुप, 08 फ़रवरी, 2022
उधमसिंह नगर। रुद्रपुर से कांग्रेस विधायक प्रत्याक्षी मीना शर्मा के आवास-विकास स्थित चुनावी कार्यालय में 8 फ़रवरी दिन मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेकड़ो लोगो उपस्थित रहें।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक प्रत्याक्षी मीना शर्मा द्वारा मै नारी हूँ, मै लड़ सकती हूँ का नारा लगाते हुये विरोधियों पर हमला करते हुये कहा कि मै एक मध्यम परवीर की बेटी/बहू हूँ। मै जनता के सहयोग से चुनाव लड़ रही हूँ। हमारे प्रतिद्वंदियों द्वारा पिछले कुछ दिनों से पैसे देकर वोट खरिदे जा रहा है जिसकी वीडियो आप सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से देखी। वह धन बल से चुनाव जीतना चाहते है लेकिन जनता ने इस बार परिवर्तन बना लिया है।
मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल- कांग्रेस पर विरोधी पार्टियों द्वारा एक विशेष समाज/धर्म की तरफ दारी करने का आरोप लगाया जा रहा है, इस पर मीना शर्मा ने कहा कि मेरे से बड़ा हिन्दू कौन, मै ब्राह्मण हूँ। मेरे ससुर जी एक पंडित थे। मेरे पति श्री अनिल शर्मा जी 35 वर्ष श्री राम लीला में श्री राम का किरदार निभाया है।
इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में जगदीश तनेजा, सुशील गाबा, राजीव कामरा, संजय जुनेजा, पार्षद मोहन खेड़ा, पार्षद रमेश कालरा, इंद्रजीत सिंह, आदि लोग मजूद थे।