रुद्रपुर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आठ फरवरी को आवास विकास निवासी पंकज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 19 जनवारी की रात उनके घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई थी। थाना ट्रांजिट कैंप मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस ने अटरिया रोड पर चेकिंग के दौरान आरोपी आदर्श कॉलोनी निवासी हरभजन सिंह को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।