15 किलो अवैध गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उधमसिंह नगर। नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं रोकथाम हेतु चलाएं अभियान के क्रम में पुलिस ने मोटरसाइकिल पर फर्राटा भरते दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 15 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद करने में सफलता पाई। आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार नशा तस्करों का पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान करते हुए अभियुक्त को कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर काशीपुर के आईटीआई पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान शिवालिक चौराहे के पास से होकर बाइकपर फर्राटा भर रहे दो युवकों को पुलिस ने शक के आधार पर रोक लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना नाम विपिन तथा दूसरे ने अपना नाम जसपाल बताया। जामा तलाशी में दोनों के कब्जे से पुलिस को लगभग साढे 15 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए दोनों नशा तस्करों ने बताया कि वह पर्वतीय इलाकों से नशा सामग्री लाकर यहां मैदानी क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचकर पैसा कमाते हैं। आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार नशा तस्करों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी सीज कर दिया। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, अपर उप निरीक्षक सोमवीर सिंह, कांस्टेबल राजेश भट्टð, सुरेश चंद्र व प्रशांत नेगी शामिल रहे।