रुद्रपुर। काशीपुर रोड़ पर फ्लाई ओवर के नीचे नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला और वहां मौजूद लोगों से शव की शिनख्त कराने की कोशिश की। शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भिजवाकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये।
जानकारी के अनुसार सोमवार प्रातः राह गुजरते लोगों ने काशीपुर मार्ग पर फ्लाई ओवर के नीचे स्थित नाले में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा देखा। शव मिलने की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और वहां लोंगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह साथी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल उमेश सिह और हयात चन्द्र के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को नाले से बाहर निकाल कर मौजूद लोगों से शव की शिनख्त कराने की कोशिश की लेकिन कोई भी शव की शिनाख्त नही कर पाया। जिस पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भिजवा दिया।
चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष है। उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। उन्होंने बताया कि मामले से कोतवाली और आसपास क्षेत्र की पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है।