उधमसिंह नगर : खाद्य विभाग ने की छापेमारी, तीन प्रतिष्ठानों का काटा चालान

उधमसिंह नगर। त्योहारी सीजन में खाद्य विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर खाद्य सुरक्षा के मानकों की अनदेखी करने वाले तीन प्रतिष्ठानों का चालान काटा है। वहीं, विभाग ने प्रतिष्ठानों से 6 सैंपल भी लिए। शुक्रवार की शाम खाद्य विभाग ने सितारगंज और नानकमत्ता में प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग ने बिना लाइसेंस और पंजीकरण के खाद्य पदार्थ बेच रहें तीन प्रतिष्ठानों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की।

जिला अभिहित अधिकारी डॉ. प्रकाश फुलेरा ने कहा कि शहर में एफएसएसए एक्ट के अनुरूप खाद्य पदार्थों का विक्रय और संग्रहण न करने तथा बिना लाइसेंस और पंजीकरण के खाद्य पदार्थ को बेचने वाले कारोबारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य कारोबारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों के बिलों पर एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर अंकित करें। साथ ही, केवल लाइसेंस धारी खाद्य कारोबारी से ही खाद्य पदार्थ क्रय करें और विक्रय की गई खाद्य पदार्थों का दैनिक रिकॉर्ड रखें। टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह और आशा आर्य रहीं।