रुद्रपुर। घर में अकेली युवती से दुराचार में नाकाम होने पर युवक ने अपने अनेक साथियों के साथ युवती के परिजनों पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप एसे घायल कर दिया और धमकी देकर भाग गया। पीड़िता ने पुलिस उप महानिरीक्षक को शिकायती पत्र प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता का कहना है कि 17 अगस्त को वह घर की रसोई में अकेले खाना बना रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला युवक हाथ में चाकू लेकर आ गया और उससे अश्लील हरकतें करने लगा। जब उसने शोर मचाना चाहा तो युवक ने चाकू दिखाकर धमकाया यदिशोर मचाया तो जान से मार दूंगा। तभी उसके पिता व भाभी घर आ गये। जिन्होंने उसे युवक के चंगुल से छुडाया। युवक मौके से भाग गयार।
पीड़िता का आरोप है कि उसी सायं युवक लाठी डंडों से लैस साथ करीब दो दर्जन लोगों को अपने साथ लेकर उसके घर आ धमका और गाली गलौच करने लगा। जिसका विरोध करने पर युवक और उसके साथ आये लोगों ने परिजनों पर जानलेवा हमला कर उसे व उसके पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस कारण युवक व उनके साथिश्यों के हौसले बढ़े हुए हैं।