उधमसिंह नगर। रुद्रपुर में रविवार सुबह विद्वानी मार्केट में दुकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेते हुए चार मंजिला बिल्डिंग को अपनी चपेट ने ले लिया। आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गई।
रविवार सुबह विद्वानी मार्केट स्थित अशोक इलेक्टिकल्स की दुकान में अचानक आग लग गई। आग ने चार मंजिला बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दुकान एवं बिल्डिंग में रखा सामान जलकर राख हो गया। फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दलकम कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।