श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वॉर्ड नंबर 10 राजा कॉलोनी ट्रांजिट कैम्प में श्री शिव राधे कृष्ण मंदिर से शोभा यात्रा का शुभारंभ समाजसेवी संजय ठुकराल ने फीता काटकर किया इस दौरान भगवान कृष्ण की शोभायात्रा पूरे ट्रांजिट कैंप के विभिन्न मार्गों पर होती हुई वापसी में राजा कॉलोनी श्री शिव राधे कृष्ण मंदिर में समापन हुआ।
इस दौरान मंदिर कमेटी द्वारा सदस्य द्वारा समाजसेवी संजय ठुकराल को अंगवस्त्र ओढ़ाया सम्मानित किया। इस अवसर श्री ठुकराल ने कहा जन्माष्टमी का पर्व हर वर्ष श्रद्धा भाव और धूमधाम से मनाया जाता है ठुकराल ने कहा कि धार्मिक पर्व हमें अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम करते हैं। धार्मिक पर्वो के पीछे कोई न कोई संदेश छिपा होता है।
आज युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति से विमुख होकर पाश्चात्य संस्कृति की ओर भाग रही है। हमें युवा पीढ़ी को पाश्चात्य के अंधानुकरण से रोकना होगा। धर्म की राह चलकर ही हम अपनी संस्कृति को बचा सकते हैं।
इस दौरान मंदिर कमेटी के अशोक गंगवार, राजीव कश्यप, धर्मपाल कश्यप, संजीव रस्तोगी, टिंकल शुक्ला, नरेश गंगवार, नन्हे लाल, छत्रपाल गंगवार, हीरालाल, दुर्गेश श्रीवास्तव, विपिन राजपूत, गौरव शुक्ला, सनी जोहरी, आदेश गंगवार, रामपाल राठौर, बंटी कोली,ललित बिष्टआदि लोग उपस्थित थे।