मीडिया ग्रुप, 27 अक्टूबर, 2021
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर-9837676185
रुद्रपुर। भूरारानी से एलाइंस रोड पर पड़ रही 5G की लाइन को कॉलोनी वासियो द्वारा रुकवाते हुये गड्ढे बन्द करवा के मशीन वापिस भेज दी गई।
सचिन मुंजाल ने कहा 5G से होने वाले घातक प्रभाव को रोकने के लिए निर्माण कार्य रुकवाया गया। 5G निर्माण से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना है और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
इस मौके पर सचिन मुंजाल, कमलेश गंगवार, लीला धर भट्ट, गिरीश भट्ट, प्रेम सिंह, दर्शन सिंह, गुरदीप गाबा, राजेन्द्र रस्तोगी, खरैती लाल, दर्शन लाल, हरीश चावला, जगदीश बाठला, परविंदर सिंह, देवेंद्र जैन आदि लोग मौजूद थे।