मीडिया ग्रुप, 21 अक्टूबर, 2021
आसमान छूती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर यूपी के मंत्री उपेंद्र तिवारी की बयानबाजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जालौन पहुंचे मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि मुट्ठी भर लोग ही चार पहिया की गाड़ी चलाते हैं। उन्हें ही पेट्रोल की आवश्यकता होती है। 95 प्रतिशत लोगों को पेट्रोल की आवश्यकता नहीं होती।
कहा कि लोगों को 100 करोड़ से अधिक टीके की खुराक मुफ्त दी गई। यदि आप ईंधन की कीमत प्रति व्यक्ति आय से तुलना करें, तो कीमतें अब भी बहुत कम हैं। देश में डीजल-पेट्रोल के दामों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। मंत्री उपेंद्र तिवारी के इस बयान से विपक्ष हमलावर हो गया है।