किच्छा। पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही स्कॉर्पियो शुक्रवार सुबह एनएच-74 पर शंकर फार्म के पास पुलभट्टा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ निवासी महिला अपने परिजनों के साथ मुरादाबाद जा रही थीं। उनके भाई का हाल ही में निधन हुआ था और शुक्रवार को वहां पीपल पानी का कार्यक्रम था। इसी कारण वे अपने पति और परिवार वाली के साथ तड़के 4:30 बजे पिथौरागढ़ से रवाना हुई थीं।
रास्ते में पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकर फार्म के पास एक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलभट्टा पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य में जुट गए। सूचना मिलते ही पुलभट्टा एसओ प्रदीप मिश्रा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला।
सभी घायलों को सीएचसी किच्छा में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।