मीडिया ग्रुप, 20 अक्टूबर, 2021
रुद्रपुर। विगत दो दिनों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे बने हलातों से आम जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ा है जिससे बाढ़ को लेकर लोगों में डर भी पनपे लगा है। लोगों में बाढ़ को लेकर पनप रहे इसी डर का फायदा उठाते हुये कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा आज रात्रि में जलाशयों से पानी छोड़े जाने की अफवाह फैलाई जा रही है जिससे लोगों में डर बढ़ रहा है।
इस तरह झूठी अफवाह फैलाने को प्रशासन द्वारा गम्भीरता से लिया गया है। अधीक्षण अभियन्ता प्रमोद कुमार दीक्षित ने बताया है कि तथाकथित लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि जलाशयों से पानी छोड़ा जा रहा है जो कि बिल्कुल गलत है।
उन्होने जनता से अपील की है कि इस प्रकार की अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। उन्होने बताया कि जनता को परेशान होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। जलाशयों में जल का स्तर सामान्य है व सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित है।
उन्होने कहा की किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें एवं किसी भी प्रकार की गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।