भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के नेतृत्व में धूम धाम से मनाया गया रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का जन्मदिन
रिपोर्ट : मनीष ग्रोवर
रुद्रपुर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के नेतृत्व में श्री नीलकंठ धाम शैलजा कॉलोनी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं नैनीताल लोकसभा के प्रत्याशी अजय भट्ट जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यकर्ताओं ने के काटकर और हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण कर श्री अजय भट्ट जी के दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर प्रदेश के मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि अजय भट्ट की जमीन से जुड़े हुए नेता है प्रत्येक कार्यकर्ता की वह चिंता करते हैं और उन्हें बहुत सारे कार्यकर्ताओं को राजनीति में आगे बढ़ने का भी काम किया है विकास शर्मा ने कहा कि वह महादेव से विनती करते हैं कि अजय भट्ट जी इसी तरह इस क्षेत्र की सेवा इसी प्रकार से करते रहे और इस नई सरकार में उन्हें पुनः मंत्री की जिम्मेदारी मिले ऐसी ईश्वर से कामना करते हैं।
इस दौरान जिला महामंत्री अमित नारंग उत्तरी मंडल के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता दक्षिणी मंडल के महामंत्री सुनील ठुकराल विकास सागर आशीष यादव प्रीति धार राजू चौहान मोर्शी यादव पवन खनिजों जितेंद्र चौहान जितेंद्र संधू देव मेनन सौरव राजपूत राजन राठौर राजू चौहान राकेश लोधी गोविंद शर्मा आकाश यादव सूरज पांडे अभिषेक यादव सोनू सोनू दास संजय हैरी आदि लोग मौजूद थे।