उधमसिंह नगर के बाजपुर में गांव जोगीपुरा में सोमवार की देररात पारिवारिक मामले को लेकर दंपती के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पत्नी ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली है।
सोमवार देर रात गांव जोगीपुरा निवासी दंपती के बीच पारिवारिक मामले को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पत्नी ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे पति की मौत हो गई। घटना के बाद महिला ने बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने तहरीर देकर बताया कि उसकी भतीजी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसका भाई शादी करने से मना कर रहा था। जिसको लेकर उसके भाई की हत्या की गई है।
पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी बेटी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। इधर, सीओ अन्नराम आर्य और कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि हत्यारोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसका पति उसे प्रताड़ित करता था। सोमवार देर रात उनमें पारिवारिक विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। आरोपी महिला ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे ग्रामीण की मौत हो गई।