रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप झील के सामने ठेली पर पकोड़ी विक्रेता भाईयों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। सुरेश का कहना है कि उसकी झील पर आलू की पकोड़ी की ठेली लगती है। 15 मार्च को रात्रि 09ः30 बजे उसके पास में ठेली लगाने वाला दुकानदारउसे गालियां देने लगा जब उसका विरोध किया तो उक्त युवक ने फोन करके कई लड़को को बुला लिया और सभी लड़के उसे लात घूसो, डण्डो, लोहे की पॉनिया से बुरी तरह से मारने पीटने लगे।
जब उसके भाई कृष्णपाल ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो उक्त लोगो ने भाई को भी मारापीटा। सुरेश का आरोप है कि हमलावर दुकानदार ने उसके ठेली में गल्ले में रखे हुये पांच हजार रुपए भी निकाल लिये और सभी लोग वहां से धमकी देकर भाग गये। इस घटना में उसे व उसके भाई को चोटे आयी है।