उधमसिंह नगर। काशीपुर में सड़क हादसे में घायल दुग्ध व्यापारी की मौत के मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आईटीआई थाना क्षेत्र के चैती गांव निवासी शमशेर ने बीते दिनों आईटीआई थाना में तहरीर सौंपी। जिसमें कहा कि उसका बड़ा भाई सुखविंदर बीती 17 फरवरी की सुबह लगभग सात बजे बाइक से आंचल दुग्ध समिति कचनाल गौंसाई से दूध लेकर आ रहा था।
इसी दौरान चैती चौराहा मोड़ के पास डंपर चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुखविंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में बीती 12 मार्च को मौत हो गई थी।
आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि दुर्घटना का कारण बने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। डंपर को घटना वाले दिन ही अपने कब्जे में ले लिया था।