मीडिया ग्रुप, 01 अक्टूबर, 2021
रूद्रपुर। अपहरण और दुष्कर्म के मामले में दो वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उप महा निरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे आपरेशन क्रैकडाउन अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में अपहरण और दुष्कर्म के मामले में दो साल से फरार चल रहे अभियुक्त पवन निवासी बंलोगी मटौर मोहाली की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की थी।
पुलिस टीम ने पवन को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पवन विगत दो वर्ष से फरार चल रहा था और पंजाब में पता बदलकर रह रहा था। पकड़ने वाली टीम में लालपुर चौकी प्रभारी एसआई पंकज कुमार, एसआई बबीता , कांस्टेबल बसंत पाण्डेय,कांस्टेबल रंजन बृजवासी, आदि शामिल थे।