मीडिया ग्रुप, 25 जनवरी, 2023
किच्छा। पठान मूवी के प्रदर्शन का हिंदूवादी संगठनों ने यहां जबरदस्त विरोध किया। पठान मूवी के रिलीज होने के बाद बुधवार को शहर में स्थित एक सिनेमा हाल मे भी इसका शो चलाया जा रहा था।
इसकी जानकारी मिलते हुए तमाम हिंदूवादी संगठनों ने एकत्रित होकर सिनेमा हाल के गेट पर पहुंच गये और प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शन कारियों ने फिल्म से आपत्ति जनक सीन को हटाए जाने की मांग करते हुए जम कर नारेबाजी की।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा प्रदर्शन करने वालों को पुलिस कोतवाली में ले आई। धरना प्रदर्श का नेतृत्व कर रहे राजीव ने कहा है कि फिल्म के नाम पर हिंदुओ की भावनाओ के साथ खिलवाड़ किसी को भी नही करने दिया जायेगा। फिल्म से आपत्ति जनक सीन नही हटाए गए तो फिल्म नही चलने दी जाएगी।