मीडिया ग्रुप, 25 दिसंबर, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर
गत दिवस भारत रत्न प्रपात पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मोत्सव के अवसर पर शहीद भगत सिंह सेवा समिति द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर(पांच मंदिर) रुद्रपुर में नेत्रदान जागरूकता संकल्प शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक भक्तों ने अभियान का पुरजोर समर्थन किया।
सबसे महत्पूर्ण श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के मुख्य पुरोहित श्री ओमप्रकाश त्रिवेदी जी ने नेत्रदान का संकल्प लिया एवम विस्तार से वेदों, शास्त्रों में दान की महिमा को बताया, नेत्रदान से संबंधित धार्मिक भांतिया को भी दूर किया गया।
शहीद भगत सिंह सेवा समिति की इस महत्पूर्ण पहल में संपूर्ण टीम अरुण चुघ, डॉ. मनमोहन सिंह, प्रथम बिष्ट, रेनू जुनेजा, हरप्रीत सिंह, खरैती लाल चुघ, अमित अरोरा, ललित बिष्ट, हैरी साहू आदि सदस्य उपस्तिथि रहे।
शहीद भगत सिंह सेवा समिति द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के श्री महेश बब्बर जी एवम मंदिर कमेटी एवं सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया।