मीडिया ग्रुप, 25 अक्टूबर, 2022
रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित मेट्रोपोलिस कॉलोनी में दिवाली के दिन पटाखे फोड़ने को लेकर हुए छोटे से विवाद के बाद सरेआम गोली मारकर बिलासपुर के एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक की हत्या का आरोप बिलासपुर निवासी गुरवीर पर लगा है। सिडकुल चौकी इंचार्ज पंकज कुमार के अनुसार बीते देर रात बिलासपुर निवासी युवक मेट्रोपोलिस कॉलोनी में अपने एक रिश्तेदार के यहां आया था।
जहां पटाखे फोड़ने को लेकर युवक की पहले तो गुरवीर नामक युवक से कहासुनी हो गई और थोड़ी देर में मामला इतना बढ़ गया कि गुरवीर ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और दिवाली के दिन एक घर का चिराग सदा के लिए बुझा दिया।
बताया जा रहा है कि जिस दौरान यह वारदात घटित हुई उस दौरान मौके पर हमलावर गुरबीर के साथ करीब एक दर्जन लोग मौके पर मौजूद थे। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि गुरबीर युवकों को विदेश भेजने के लिए रुद्रपुर में एक इंस्टिट्यूट भी चलाता है।
बहरहाल इस वारदात के बाद हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें देर रात से लगी हुई है और कई स्थानों पर दबिश दे रही हैं। मृतक युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस अब इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा लिखने की तैयारी कर रही है।