मीडिया ग्रुप, 10 दिसम्बर, 2021
अखिल भारतीय मानव-अधिकार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मनाया मानवाधिकार दिवस।
रुद्रपुर। अखिल भारतीय मानव- अधिकार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा 10 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस जिला न्यायालय परिसर रुद्रपुर में मनाया गया।
इस दौरान अखिल भारतीय मानव- अधिकार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरबाज सिंह एडवोकेट ने कहा कि एक अधिवक्ता सदैव ही मानवाधिकार रक्षक के रूपमें कार्य करता है। अधिवक्ता उन मजलूमों के लिये लड़ता है जो शासन प्रशासन, अधिकारियों, नेताओं, माफियाओं और अपराधियों की कार्यशैली से किसी न किसी प्रकार पीड़ित होते है, उनका सहारा अधिवक्ता बनता है और मानवाधिकार रक्षक साबित होता है।
इस दौरान संस्था के महासचिव कमल चिलाना एडवोकेट ने कहा कि राज्य में श्रमिकों की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है जो मानवाधिकार हनन का बड़ा कारण है। इसके अलावा पुलिस की कार्यशैली और व्यवहार आम जनता के प्रति सम्मानजनक न होना भी मानवाधिकार हनन का कारण है जिस पर चिंतन की आवश्यकता है।
संस्था के कोषाध्यक्ष मनोज तनेजा एडवोकेट, सचिव मुहम्मद मिराज एडवोकेट ने भी अपने विचार रखें। वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश जोशी, सुशीला मेहता, उमा गक्खर, जगदीश बिष्ट, परविंदर सिंह, कमल तड़वाल, इंदरजीत सिंह बिट्टा, जुल्फीकार, ऋषभ श्रीवास्तव, मनोज भाटिया, होमी जहांगीर कुरैशी, सुभाषनी, शुभम गगनेजा, आर सी शर्मा, कंचन कनवाल, बॉबी, बलबीर सिंह, बादल गंगवार आदि मानवाधिकार दिवस की शुभकामनाएं दी।