रुद्रपुर। हिंदू नववर्ष की शुरुआत के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) रुद्रपुर द्वारा भव्य पद संचलन निकाला गया। यह संचलन जनता इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर दुर्गा मंदिर गली, भगत सिंह चौक, गल्ला मंडी, इंदिरा चौक, नगर निगम, सिलेमा रोड, विधवानी मार्केट, गांधी पार्क होते हुए पुनः जनता इंटर कॉलेज पहुंचा।
पद संचलन में नगर के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला प्रचारक जितेंद्र पणजी, राजकुमार खनिजों, विशाल खेड़ा, महापौर विकास शर्मा, विधायक शिव अरोड़ा, सुनील ठुकराल, मनोज मित्तल, मानस जायसवाल, मनोज मदान, राजा दीक्षित, विष्णु, मनीष मित्तल, प्रमोद मित्तल, मानवेंद्र, दिवाकर पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।